देहरादून: हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने शराब पीकर कुल्हाड़ी से वार किया था। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुर रायघटी गांव के नरेंद्र की धर्मपाल के साथ दोस्ती थी। नरेंद्र, धर्मपाल के साथ शराब पीने गया था। इसी दौरान नशे की हालत में दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि धर्मपाल ने नरेंद्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और फरार हो गया। नरेंद्र को परिजन अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्यारोपित की तलाश कर रही है।