मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के जनपद रुद्रप्रयाग में 12, 13 और 14 अगस्त को भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। डीएम रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने बताया कि बारिश के चलते तीन दिन तक केदारनाथ यात्रा स्थगित रहेगी।