Kedarnath Dham : पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने इस वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा के प्रारम्भ होने से पूर्व ही पुलिस जवानों के साथ की गयी ब्रीफिंग की तिथि को अवगत कराया गया था कि इस बार की केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को उनके द्वारा उसी तिथि को ही सम्मानित किया जायेगा।
केदारनाथ धाम में मानवता का कार्य कर रही टीम सम्मानित
इसी क्रम में कल दिनांक 08 मई 2023 की रात्रि में हो रही बर्फबारी के चलते रात के करीब 01 बजे चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत, उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह गहलावत, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, मुख्य आरक्षी कान्ते प्रसाद, आरक्षी बलबीर ने टीम भावना के साथ यात्रियों के टैंटों के ऊपर जमी बर्फ को हटाया गया, साथ ही उनके द्वारा टैंटों मे रह रहे अन्य लोगों को भी अपने टैंट की बर्फ हटाने का आग्रह किया गया।
इनके द्वारा केदारनाथ में नियुक्त रहकर इस प्रकार से कर्तव्य निर्वहन समय-समय पर किया जाता रहा है। दिन के समय यात्रियों को सुगमता के साथ बाबा के दर्शन करवाने व अन्य पुलिस व्यवस्थाओं के साथ ही रात्रि के समय किये गये इस मानवीय कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सभी कार्मिकों का नगद पारितोषिक स्वीकृत किये जाने के आदेश पारित करते हुए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार इनके कर्तव्य निर्वहन की सराहना करते हुए अपेक्षा करता है कि अन्य कार्मिक भी इसी प्रकार से प्रेरणा लेकर अपना योगदान देकर प्रस्तुत करेंगे.