आपसे सीखे कोई मौसम बदलने का हुनर, आप गुजरे जिस तरफ से रुत सुहानी हो गई

  1. देहरादून : संस्कृति विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कवियों ने कविता पाठ कर कभी दर्शकों को भावुक किया, तो कभी खूब गुदगुदाया। वहीं, “दर्द गढ़वाली” के नाम से अलग पहचान बना चुके लक्ष्मी प्रसाद बडोनी ने मंच पर समां बांध दिया।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा के दौरान प्रस्तुति देती युवा कवियित्री नेहा सिलवाल

 

बीते बुधवार को हरिद्वार बाइपास स्थित संस्कृति निदेशालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दीप जलाकर की। उमेश ने सभी कवियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद कविता पाठ का दौर शुरू हुआ। संस्कृति विभाग के कवि सम्मेलन में “दर्द गढ़वाली” लक्ष्मी प्रसाद बडोनी ने बांधा समां दर्द गढ़वाली(लक्ष्मी प्रसाद बडोनी) की गजल *इस कदर नाजिल बला-ए-आसमानी हो गई। जिंदगी अपनी दुखों की राजधानी हो गई। आपसे सीखे कोई मौसम बदलने का हुनर। आप गुजरे जिस तरफ से रुत सुहानी हो गई* को दर्शकों की खूब दाद मिली। ‘ जनकवि अतुल शर्मा ने बादल घिर घिर के आये, फैले जहरीले साये। सुनीता चौहान ने त्यार बार जला भी आंव, सबुक राखो जोड़िकरी, बीना बेंजवाल ने सेलु लप्पा, बचै सकद ये मुल्क माटू पाणी, मदन मोहन डुकलान ने दुखदा दुखणा छन, आंसू सुखणा छन, शंकर दत्त जोशी ने तब छ बात, घर घर नल, ऐगी जल ए जाओ तब छ बात की प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध किया। वहीं, युवा उभरती हुई *कवियित्री नेहा सिलवाल ने अपनी प्रस्तुति से वहां बैठे सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। नेहा ने अपनी कविता “मेरे लिए सर्दियों की धूप सरीखी है कविता दिनभर चलती उधेड़बुन में जब नसीब नहीं होती मन को मुट्ठी भर धूप तब एक छोटी सी कविता भी भर देती है आत्मा में ताप कविता जरूरी है आत्मा के ताप के लिए” प्रस्तुत की। नेहा सिलवाल मूल रूप से उत्तरकाशी जनपद के ब्रह्मखाल स्थित ओल्य गांव की रहने वाली हैं। वह वर्तमान में श्रीनगर गढ़वाल स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएससी कर रही हैं। इस मौके पर अंबर खरबंदा, राजेश आनंद असीर, शादाब अली, नदीम बर्नी आदि ने भी काव्य पाठ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *