देहरादून: हरिद्वार के ज्वालापुर में श्री बालाजी ज्वैलर्स में हुई पांच करोड़ की डकैती के मामले में हरिद्वार पुलिस ने पांच में से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश रविवार रात हरिद्वार में मुठभेड़ के दौरान मारा गया। पकड़े गए बदमाशों से करीब 50 लाख के गहने बरामद किए गए हैं।
सोमवार को देहरादून स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक सितंबर को बदमाशों ने हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वेलर्स में डकैती डालकर करीब पांच करोड़ रुपये के गहने लूटे थे। जांच में सामने आया कि घटना को पंजाब के कराटा गिरोह ने अंजाम दिया। रविवार रात तीन बदमाश बहादराबाद क्षेत्र में आए थे। यहां उन्होंने गहने छिपाए थे। इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ बदमाश सतेंद्र पाल उर्फ लक्की निवासी मुक्तसर पंजाब गोली लगने से खत्म हो गया जबकि, गुरदीप सिंह व जयदीप सिंह निवासी श्री मूसा साहब बूढ़ा गूर्जर रोड मेंमा सिंह बस्ती मुक्तसर पंजाब को गिरफ्तार किया गया। उनसे 50 लाख के गहने बरामद किए गए। गिरोह के सरगना समेत दो बदमाशों की तलाश जारी है। डीजीपी ने बताया कि इसी गिरोह के लोगों ने हिमाचल के ऊना में भी एक शोरूम में डकैती का प्रयास किया। सतेंद्र पाल उर्फ लक्की इसमें शामिल था। सीसीटीवी फुटेज से इस बात का पता चला है।