देहरादून : बालीवुड प्ले बैक सिंगर जुबिन नौटियाल का एक वीडियो इन दिनों शासक मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने अपने गांव (क्यारी) में ग्रामीणों के साथ गांव की संस्कृति में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में नाच गाने का दौर चल रहा है, जिसमें जुबिन भी अपने ढेड पहाड़ी अंदाज में पहाड़ी गीत गाते और डांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके पिता
रामशरण नोटियाल ने सिमोग मंदिर से रात्रि प्रवास पर महाराज की तीन पालकियां लेकर आए थे। उनके पुत्र बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल भी बेराटखाई से महाराज के साथ अपने गांव क्यारी तक पैदल आए।
जब क्यारी में रात्रि को जौनसार बावर हिमाचल के गायक महाराज के जागड़े में पहुंचे तो रात्रि को जौनसारी और हिमाचली गानों की महफिल सज गई। बिन ने भी अपनी कलाकारों के साथ गीत गाए और डांस किया।