देहरादून। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर सोमवार को दोपहर में एयरपोर्ट निदेशक को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें एयरपोर्ट के शौचालय में बम होने की बात कही गई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट करते हुए एयरपोर्ट को पूरी तरह खाली किया गया। बाद में सुरक्षा एजेंसियों की जांच में कुछ नहीं मिला।इस कारण कोलकाता से निकली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को करीब डेढ़ घंटे दिल्ली में रोकना पड़ा। मामले में डोईवाला कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।