देहरादून : सहसपुर क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही जेठ पर छेड़खाानी का भी आरोप है। पीड़िता की तहरीर पर सहसपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।