नेशनल जैवलिन डे पर उत्तराखंड में 7 अगस्त को होगी जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता, इसी दिन नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जीता था गोल्ड मेडल - मोनाल एक्सप्रेस
देहरादून: उत्तराखंड के सभी एथलीटों, अभिभावकों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारत के महान खिलाड़ी नीरज चोपड़ा द्वारा टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त 2021 को जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में, हर साल की तरह इस साल भी 7 अगस्त 2025 को नेशनल जैवलिन डे मनाया जाएगा।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार, उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता का चौथा संस्करण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता U-14, 16, 18, 20 और ओपन वर्ग के खिलाड़ियों के लिए होगी।
इच्छुक खिलाड़ी 6 अगस्त 2025 तक फॉर्म के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे शुरू होकर दोपहर 12:00 बजे समाप्त होगी। सभी प्रतिभागियों को सुबह 8:00 बजे स्पोर्ट्स कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
इस प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को अपने साथ ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट लाना होगा। जो खिलाड़ी ये दस्तावेज नहीं लाएंगे, उनकी एंट्री रद्द कर दी जाएगी और उन्हें बिब नंबर नहीं दिया जाएगा।