सितारगंज (ऊधम सिंह नगर)। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र खनन डंपर की टक्कर से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक जवान की पहचान त्रिलोकी कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई है। वे वर्तमान में लेह-लद्दाख में आईटीबीपी में तैनात थे और छुट्टियों पर अपने घर आए हुए थे।
बताया गया कि त्रिलोकी कुमार अपने पिता ओम प्रकाश के साथ बाइक से चंदेली (खटीमा) से सितारगंज के कैलाशपुरी स्थित आवास लौट रहे थे। इसी दौरान सितारगंज के बघोरा (बघौरी) क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार खनन डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जवान त्रिलोकी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल ओम प्रकाश को तुरंत उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं खनन डंपरों की लापरवाह आवाजाही को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।