देहरादून : असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बांग्लादेश से असम में घुसपैठ करने के बाद आतंकी संगठन आईएस इंडिया प्रमुख हैरिस फारूकी को समूह के एक अन्य सदस्य अनुराग सिंह के साथ दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि फारूकी आतंकवाद गतिविधियों के लिए भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था। वहीं, फारूकी के पिता का देहरादून में यूनानी दवाखाना बताता जा रहा है। स्थानीय इंटेलिजेंस और पुलिस के अनुसार वह दस साल से देहरादून नहीं आया है। केंद्रीय एजेंसी कई बार उसके बारे में जानकारी के लिए देहरादून आ चुकी हैं। पुलिस के अनुसार, हैरिश फ़ारूक़ी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ा है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि हैरिस फारूकी के पिता का यहां यूनानी दवाखाना है। करीब 20 साल से फ़ारूक़ी का परिवार देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में रहता है। फ़ारूक़ी करीब दस साल से देहरादून नहीं आया है। उसके पिता से भी देहरादून पुलिस ने संपर्क किया था।