देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने दून के कुछ निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। डोईवाला कोतवाली में सेवाएं दे रहे राजेश साह को प्रभारी निरीक्षक डालनवाला बनाया गया है। निरीक्षक मुकेश त्यागी को प्रभारी निरीक्षक डोईवाला बनाया गया है। मुकेश त्यागी अभी तक एसओजी इंचार्ज थे। डालनवाला कोतवाली में तैनात निरीक्षक नंद किशोर भट्ट को एसओजी इंचार्ज बनाया गया है। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी को एसआइएस शाखा (वरिष्ठ पुलिस कार्यालय) भेजा गया है, उनकी जगह निरीक्षक राकेश गुसांई को शहर कोतवाल की जिम्मेदारी दी गई है।