देहरादून : इंडियन वेटरन क्रिकेट लीग में देहरादून के तीन खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। इनमें हरफनमौला विजय सिंह (बंटू) को मुंबई टीम ने खरीदा है। इसके अलावा फिरकी गेंदबाज (लेफ्ट आर्म) दीप बोंठियाल उत्तर प्रदेश और आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले अमन वोहरा राजस्थान की टीम से खेलेंगे।
आपको बता दें कि ये दीप की बालावाला में क्रिकेट एकेडमी है। जबकि विजय सिंह भी मियावाला में एकेडमी चलाकर युवाओं को क्रिकेटर की बारीकियां सिखाते हैं। वहीं, अमन का राजपुर रोड पर फिटनेस जिम है। तीनों अपने समय में दिग्गज क्रिकेटर रह चुके हैं।

इसके लिए इन्हें टीम की फेंचाइजी अच्छा पैसा भी देगी। विजय सिंह को मुंबई चैंपियंस ने एक संस्करण के लिए 70 हजार रुपए में खरीदा है। विजय सिंह के अनुसार, उनका चयन पिछले साल हुए ऑक्सन में हुआ था। विजय ने हाल में राजस्थान में हुई सेंट्रल जोन वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम से शानदार प्रदर्शन किया था। इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के मैच देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी से 03 मार्च 2024 तक होने हैं।
लीग का आयोजन भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड (बीवीसीआई) द्वारा किया जा रहा है और इसका प्रबंध 100 स्पोर्ट्स करेगा। सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, युसू्फ पठान, हर्शल गिब्स के जैसे कई अन्य दिग्गज क्रिकेटरों के साथ आईवीपीएल क्रिकेट का रोमांच लेकर आएगा। लीग के पहले सीजन में उत्तर प्रदेश बटालियन टीम की कमान सुरेश रैना को मिल गई है। जबकि दिल्ली टीम की कमान हर्षल गिब्स और मुंबई टीम की कमान वीरेंद्र सहवाग संभालेंगे। @ सहवाग के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं विजय सिंह :- दून के विजय सिंह भी सहवाग की टीम हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज हैं। ऐसे में दोनों को एक साथ टीम के लिए शुरुआत करते देख सकते हैं। विजय भी सहवाग के जैसे काफी आक्रामक खेलते हैं। वह मैदान के हर तरफ शॉर्ट खेलते हैं और कमजोर गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजते हैं। इसके अलावा विजय सिंह अपनी मीडियम पेस से विरोधी टीम के खिलाड़ियों को चकमा भी देते हैं। 