
उन्होंने यह बातें उन्होंने रविवार को दून विवि में आयोजित देवभूमि विकास संस्थान के दो दिवसीय गंगधारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम के समापन पर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में कहीं। छोटे से छोटे देश के पास भी परमाणु बम हैं, जो कभी भी तबाही मचा सकते हैं। मानव अधिकार को लेकर संयुक्त राष्ट्र में कानून तो बन गया, लेकिन कुछ देशों की आदतें नहीं बदली। भ्रष्टाचार और नशे की चेन तोड़ने की जरूरत : गुरमीत सिंह
राज्यपाल ने भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यह देश की प्रगति में बाधक हैं। इसकी चेन तोड़ने की आवश्यकता है।