दिव्यांग खिलाड़ियों की शक्ति से मजबूत होता भारत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेशनल पैरालंपिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का किया वर्चुअल शुभारंभ, दिव्यांग खिलाड़ियों के हौसले को बताया राष्ट्र की ताकत

मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रुड़की स्थित कोर यूनिवर्सिटी में आयोजित नेशनल पैरालंपिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते एक दशक में भारत के खेल इतिहास में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है और यह कालखंड भारतीय खेलों का स्वर्णिम अध्याय बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि भारत की उस अदम्य इच्छाशक्ति का उत्सव है, जो हर बाधा को चुनौती और हर चुनौती को अवसर में बदल देती है। पावरलिफ्टिंग अनुशासन, धैर्य, साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक है, जो ताकत के साथ-साथ हौसले और आत्मसम्मान की भी मिसाल पेश करता है।

उन्होंने कहा कि भारत के दिव्यांग खिलाड़ी आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर, इंग्लिश चैनल पार करने वाले सत्येंद्र सिंह लोहिया, पैरा तीरंदाज शीतल देवी और टी-20 ब्लाइंड वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप-2025 जीतने वाली भारतीय महिला टीम का उल्लेख करते हुए दिव्यांग खिलाड़ियों की उपलब्धियों को प्रेरणादायी बताया।

समारोह में उपस्थित पद्मश्री डॉ. दीपा मलिक का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका खेल और जीवन संघर्ष का सफर देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का “नया भारत” केवल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाला नहीं, बल्कि जीतने के लिए खेलता है। इस बदलाव के पीछे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को मिली प्राथमिकता, बढ़ा हुआ खेल बजट और ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाएं हैं।

उन्होंने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से उत्तराखंड ‘देवभूमि’ के साथ-साथ ‘खेलभूमि’ के रूप में भी पहचान बना चुका है। प्रदेश सरकार विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना विकसित कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए राज्य को सक्षम बना रही है।

इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. दीपा मलिक, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के महासचिव श्री जयवंत हम्मुनावा, इंडिया पैरा पावरलिफ्टिंग के चेयरपर्सन श्री जे.पी. सिंह, उपाध्यक्ष श्री शुभम चौधरी, कोर यूनिवर्सिटी के चेयरमैन श्री जे.सी. जैन सहित अनेक गणमान्य और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *