उत्तराखंड में पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के पोखडा ब्लॉक में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। श्रीकोट गांव के जितेंद्र सिंह की चार वर्षीय बेटी को गुलदार घर में आंगन से उठा ले गया, जिसकी काफ़ी खोजबीन करने पर क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र रावत समेत अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को मारने की मांग की है।