मूलरूप से बिजनौर का रहने वाला अशोक कुमार रावली महदूद में चलाता था ढाबा, पास ही लिया था किराए पर कमरा
हरिद्वार। हरिद्वार जिले के रावली महदूद में दो बेटों ने बैट से पीटकर पिता की हत्या कर दी। आरोप यह भी है कि इन्होंने शव बिजनौर में अपने पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार भी कर दिया। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों सहित कुछ अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
सिडकुल थाने के इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि रावली महदूद सिडकुल निवासी सुनील धनगर ने तहरीर देकर बताया कि अशोक कुमार निवासी बिजनौर कुछ समय पूर्व उनके घर किराए पर कमरा लेकर रहने आया था। जहां अशोक पत्नी और तीन बेटों के साथ रहता था। वह ढाबा चलाता था। रविवार रात अशोक अपने बेटों से झगड़ता हुआ घर लौटा और कमरे में चला गया, उसके सिर पर गंभीर चोट थी। रात करीब साढ़े नौ बजे मकान मालिक ने देखा कि अशोक के बेटे सचिन और शिवम उसे पकड़कर नीचे ला रहे थे। अशोक के सिर से खून बह रहा था और पट्टी बंधी हुई थी। इसके बाद परिजन उसे ले गए। सुबह जब सुनील ने उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि अशोक की मौत हो गई है और परिजन शव को बिजनौर ले जाकर अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं।
सुनील धनगर ने आरोप लगाया कि अशोक के बेटे सचिन और शिवम ने बैट से पीटकर अशोक को गंभीर घायल कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।