देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने बीएएमएस की जाली डिग्री बनाने वाले गिरोह के सरगना हिस्ट्रीशीटर इमलाख को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। उत्त प्रदेश के शेरपुर मुजफ्फरनगर का रहने वाला इमलाख मुजफ्फरनगर में बाबा ग्रुप आफ कालेज का संचालक है। इमलाख पर अपने भाई इमरान के साथ मिलकर बीएएमएस की जाली डिग्रियां तैयार करकेA मेडिकल के छात्रों व अन्य को छह से सात लाख रुपये में बेचने का आरोप है। गिरोह का पर्दाफाश कर चुकी एसटीएफ अभी तक इमरान सहित फर्जी डिग्री पर क्लीनिक चलाने वाले आठ आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि इमलाख फरार था। वहीं, मामले की जांच कर रही टीम ने भारतीय चिकित्सा परिषद के कार्मिकों से भी पूछताछ की है, जिसमे काफी जानकारी हाथ लगी है, जो केस को और मजबूत कर सकती है। पुलिस को संदेह है कि गिरोह के सरगना इमलाख ने चिकित्सा परिषद के कुछ कार्मिकों से मिलकर बीएएमएस की जाली डिग्री लेने वालों का रजिस्ट्रेशन करवाया था।