देहरादून : उत्तराखंड में उत्तरकाशी जनपद स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शनिवार को पर्वतारोहियों व सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। अब पर्यटक गोमुख, तपोवन, नेलांग, गर्तांगली की भी सैर कर सकेंगे। पार्क के गेट पर्यटकों के लिए 30 नवंबर तक खुले रहेंगे। पहले दिन गर्तांगली की सैर को छह पर्यटकों का दल गया। शनिवार को गंगोत्री से करीब एक किलोमीटर दूर गोमुख की ओर कन्खू बैरियर पर गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक आरएन पांडेय ने पूजा करने के बाद पार्क के गेट खोल दिए। हर साल यहां देश विदेश से सैकड़ों सैलानी घूमने आते हैं।