देहरादून : योग गुरु बाबा रामदेव ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा कि यदि भौतिक विज्ञान है, तो आध्यात्मिक विज्ञान भी है। परमार्थिक शक्तियां और सामर्थ भी हुआ करता है। यह प्रमाणिकता का विषय है कि देश में इसे कौन कितनी प्रमाणिकता के साथ जी रहा है। हरिद्वार में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने यह बात कही। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि वर्तमान देश में धार्मिक आतंकवाद चल रहा है। कुछ शक्तियां सनातन धर्म को नीचा दिखाने के लिए काम कर रही हैं। कुछ लोग भारत के विकास को देख नहीं पा रहे हैं। बाबा ने कहा कि सनातन धर्म शाश्वत सत्य है और यही एकमात्र वैश्विक धार्मिक विचारधारा है जो जीवन का सत्य से परिचय कराती है, यह हमें सामाजिकता के साथ धार्मिकता भी सिखाती है।