संजू सैमसन को मिला सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड 2025 में ‘टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का खिताब
भारतीय जर्सी पहनना गर्व की बात, टीम की जरूरत के अनुसार हर भूमिका निभाने को तैयार: संजू सैमसन
देहरादून। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को टी 20 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2025 में ‘टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा गया। पुरस्कार ग्रहण करते हुए संजू ने कहा कि भारतीय जर्सी पहनना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व का क्षण होता है और वह हमेशा टीम की जरूरत के अनुसार खेलने को तैयार रहते हैं।
संजू ने कहा, “जब आप भारतीय जर्सी पहनते हैं, तो किसी भी चीज़ के लिए ‘ना’ कहना संभव नहीं होता। मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। चाहे मुझे नंबर 9 पर बल्लेबाजी करनी पड़े या लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी करनी पड़े, मैं हमेशा टीम की जरूरत के हिसाब से तैयार हूं।”
30 वर्षीय सैमसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 10 साल पूरे होने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भले ही उन्होंने इस दौरान सिर्फ 40 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन इन वर्षों में झेली गई चुनौतियों, चोटों और टीम से बाहर रहने के दौर ने उन्हें एक मजबूत इंसान बनाया है।
संजू ने भावनात्मक लहजे में कहा, “आंकड़े छोटे लग सकते हैं, लेकिन इन वर्षों में जो संघर्ष, अनुभव और आत्मविश्वास मिला है, वह मेरे लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं।”
संजू सैमसन की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके निरंतर प्रदर्शन की गवाही है, बल्कि उस जज़्बे और समर्पण का भी प्रतीक है जो उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए पिछले एक दशक में दिखाया है। संजू ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में करीब 993 बनाए हैं, जिनमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। टी 20 में उनका 111 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 30 कैच और 6 स्टंपिंग शामिल हैं। 16 वनडे में 500 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा संजू ने कप्तान के तौर पर आईपीएल डेब्यू पर शतक बनाना, लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाया। रणजी ट्रॉफी के एक विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने आईपीएल में 4000 से अधिक रन बनाए हैं और अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को 2022 में फाइनल तक भी पहुंचाया। वह गेंदबाजी में पार्ट टाइम लेग स्पिन भी करते हैं। संजू सैमसन टी-20 क्रिकेट में सिक्स लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों में एमएस धोनी से आगे हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 353 सिक्स लगाए हैं। उनसे आगे क्रमशः रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्या कुमार यादव हैं। संजू आक्रामक खेलते हैं। इस वजह से वह कई बार सस्ते में आउट हो जाते हैं। संजू के फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर संजू को टीम प्रबंधन ने लगातार मौके दिए होते तो भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धौनी की तरह न केवल एक बेहतरीन विकेटकीपर बैट्समैन मिल जाता, बल्कि वह कप्तान भी होते। कमसे कम टी 20 मैचों में कप्तान जरूर होते। क्योंकि आईपीएल में वह अपनी बेहतरीन कप्तानी दिखा चुके हैं। लेकिन इसे भाग्य कहें या राजनीति कि वह कभी टीम होते तो कभी बाहर। कई बार तो उन्हें टीम में शामिल करने बाद भी प्लेइंग 11 में नहीं खिलाया गया। कभी मौका मिला भी तो ज्यादातर में कभी पांच और तीन मैचों की सीरीज में एक या दो मैच खेलने को मिले। ऐसे में कई बार वह फ्लॉप भी हो जाते थे। कई बार वह बेहतर खेलते थे। लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं दिए। जैसे अन्य को दिए गए। वह पारी की शुरुआत करने से लेकर किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं, लेकिन ज्यादा असरदार वह बतौर ओपनर और तीसरे स्थान पर हुए हैं।