देहरादून : कुख्यात सुनील राठी के नाम पर हरिद्वार के दो भाइयों से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। बदमाश ने खुद को सुनील राठी बताते हुए सिडकुल में एक भूखंड पर कब्जा करने की भी धमकी दी है। सिडकुल थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिडकुल थाना पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविकांत मलिक और उनके भाई से सुनील राठी के नाम पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई । रविकांत मलिक ने बताया कि उसे व्हाट्सएप कॉल पर यह धमकी मिली है। इंस्पेक्टर सिडकुल थाना रमेश तनवार ने बताया कि रविकांत मलिक की तहरीर पर सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश विपिन राठी और सुशील गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।