देहरादून : राजधानी देहरादून में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, रविवार सुबह थाना राजपुर को डायल 112 के माध्यम से मक्कावाला के पास नदी में एक व्यक्ति के शव होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना राजपुर की पुलिस ने
मक्कावाला गांव के पास बरसाती नाले से मक्कावाला निवासी अमजद (44) के शव पड़े होने की जानकारी मिली। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था तथा मक्कावाला में ही किराये पर अपनी पत्नी जैतुन्निशा(26) व तीन बच्चो के साथ रहता था। मामले में महिला पुलिसकर्मी द्वारा मृतक की पत्नी जैतुन्निशा से सवाल किए गए तो वह अलग-अलग बहाने बनाने लगी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मृतक के पड़ोसियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जैतुन्निशा
के घर पर हरिद्वार निवासी लखबीर सिंह उर्फ पिन्टू(24) निवासी शाहपुर टांडा भागमल थाना पथरी हरिद्वार का आना जाना था, जिसको लेकर मृतक व जैतुन्निशा के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इस पर पुलिस ने फिर से महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने प्रेमी पिंटू संग मिलकर पति की हत्या की बात कबूल कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैतुन्निशा के बताये अनुसार वह पिंटू से प्रेम करती थी और उसी के साथ रहना चाहती थी।किन्तु उसका पति मृतक अमजद इस बात से खुश नही था व दोनों का इस बात को लेकर झगड़ा होता था और अमजद द्वारा उससे मारपीट भी की जाती थी। अपने प्रेमी संग रहने को लेकर उसका पति रोड़ा बन रहा है यह सोचकर उसके द्वारा अपने प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर अमजद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई। जिसके लिए योजना अनुसार उसने शनिवार को बाजार से 4 क्वार्टर देशी शराब खरीदी वृत्त को अपने पति को विश्वास में लेकर खूब शराब पिलाई। उसने जब देखा कि उसका पति नशे में धुत हो गया है तो उसने घर के बाहर ही छुपे पिंटू को घर मे बुलाया, जहां पिंटू द्वारा एक दुपट्टे का फंदा बनाकर अमजद का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अमजद के शव को घर के बगल में नाले में फेंक दिया गया। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा भी बरामद किया है।
पुलिस ने मृतक के घर से 500 मी दूर स्थित एक टिन शैड से लखबीर सिंह उर्फ पिन्टू को भी गिरफ्तार कर लिया।