हाथापाई के बाद दरांती से वार कर दुपट्टे से घोंटा गला, शव शौचालय में छिपाकर हुआ था फरार
उत्तरकाशी। कोतवाली मनेरी क्षेत्र के ग्राम बयाणा निवासी विष्णु चौहान (33) को पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पत्नी की हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
घटना 12 सितम्बर की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला वर्षा (28) शौचालय में गंभीर हालत में पड़ी मिली। जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता चत्तर सिंह पंवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति विष्णु चौहान के खिलाफ हत्या की धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने मामले की गंभीरता देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद रात में ही पुलिस टीम ने आरोपी को गांव के पास से दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया किखेतीबाड़ी, आर्थिक तंगी और घरेलू विवाद के चलते उसकी पत्नी से अक्सर झगड़े होते थे। इसी बीच झगड़े के दौरान उसने पत्नी के सिर पर दरांती से वार कर दिया और दुपट्टे से गला घोंटकर शौचालय में छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी का यह पहला मामला नहीं है। मार्च 2025 में भी शराब पीकर पत्नी से मारपीट करने पर उसे 170 BNSS के अंतर्गत जेल भेजा गया था।
गिरफ्तार आरोपी – विष्णु चौहान पुत्र स्व. हरि सिंह चौहान, निवासी ग्राम बयाणा, कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी, उम्र 33 वर्ष।