पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। यात्रियों से भरी एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर लगभग 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी और बरसाती नाले में समा गई। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में दो सगी बहनों समेत तीन छात्राएं भी शामिल हैं। सभी मृतक व घायल बोकटा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद पूरे बोकटा गांव में मातम पसरा है। हादसा मंगलवार शाम करीब पांच बजे मुवानी कस्बे से बोकटा की ओर जाते समय हुआ। जब वाहन भंडारीगांव पुल से लगभग एक किलोमीटर आगे पहुंचा, तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और कई शव वाहन से बाहर छिटक कर दूर जा गिरे।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस हृदयविदारक दुर्घटना के बाद जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आपातकालीन कोर कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक में परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन का स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है।
डीएम गोस्वामी ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दे दिए हैं। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया गया है।