देहरादून : हनीट्रैप के मामले में देहरादून की एक युवती नोएडा में पकड़ी गई। आरोपी का नाम रुचिका वर्मा उर्फ अन्जली बताया जा रहा है, जो दून में नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में रहती है। नोएडा में फेज 3 कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।आरोपी युवती इन्स्टाग्राम पर युवकों को अपने जाल में फन्साती थी और फिर झूठे मुकदमे फंसाने का दबाव बनाकर उनसे रुपये वसूलती थी। वह एक करीब एक साल पहले दून से नोएडा गई थी ।आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से इसी प्रकार से 5 हजार रुपये वसूले थे।