देहरादून: मार्च 2023 को बाजपुर(उधम सिंह नगर जनपद) में बाइक सवार से दिनदहाड़े 50 हजार लूटने वाले आरोपी को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली से गिफ्तार किया है। आरोपी पर उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश व दिल्ली में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास के 38 मुकदमे दर्ज हैं। वह उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है। उसकी गिफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार, सागीर निवासी मोहल्ला हाजीपुर, कस्बा व थाना टांडा, जनपद रामपुर को पकड़ने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड पुलिस प्रयास कर रही थी। एक सप्ताह पहले उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ को बदमाश के बाबूनगर थाना करावल नगर, मुस्तफाबाद, दिल्ली क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली। इस पर एसटीएफ टीम दिल्ली गई और करावल नगर से शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए जनपद ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड) व जनपद मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 11 मार्च 2023 को बाजपुर निवासी शेर मोहम्मद की बाइक रोककर दो बदमाशों ने दिनदहाड़े उससे 50 हजार रुपये, मोबाइल और पर्स लूटा था। इस मामले में सागीर भी शामिल था।