भारतीय विकेटकीपर बैटर अभिज्ञान कुंडू ने अंडर-19 एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ खेली नाबाद 209 रनों की पारी देहरादून। भारतीय क्रिकेट को एक और उभरता सितारा मिल गया है। 17 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने अंडर-19 एशिया कप 2025 में मलेशिया के खिलाफ नाबाद 209 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर अंडर-19 वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। इस पारी के साथ वह यूथ वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं और भारत के लिए यूथ ODI में पहला डबल सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी भी बने।
🔹 मलेशिया के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी
मंगलवार (16 दिसंबर 2025) को खेले गए मुकाबले में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए बाएं हाथ के अभिज्ञान कुंडू ने सिर्फ 125 गेंदों में नाबाद 209 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के निकले। उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत भारत अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
🔹 यूथ वनडे इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
अभिज्ञान कुंडू से पहले यह दूसरा स्थान श्रीलंका अंडर-19 के बल्लेबाज एच. बोयागोडा के नाम था, जिन्होंने 2018 में केन्या के खिलाफ 191 रन बनाए थे। विकेटकीपर बैटर अंबाती रायडू ने भी 177 रनों की पारी खेली थी।
अब इस सूची में शीर्ष पर हैं दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के जे. वैन शाल्कविक, जिन्होंने 25 जुलाई 2025 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन की पारी खेली थी।
🔹 भारत के लिए पहली यूथ ODI डबल सेंचुरी
अभिज्ञान कुंडू भारत के लिए यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, वह यूथ वनडे में सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, जो फिलहाल वैन शाल्कविक के नाम दर्ज है।
🔹 टूर्नामेंट में भारत का दबदबा
इसी अंडर-19 एशिया कप में इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ 95 गेंदों पर 171 रन बनाए थे, जो इस फॉर्मेट का नौवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे साफ है कि भारतीय बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं।
🔹 बचपन से ही प्रतिभा के संकेत
30 अप्रैल 2008 को कोलकाता में जन्मे अभिज्ञान कुंडू ने महज 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। बाद में उन्होंने मुंबई की अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
15 साल की उम्र में 175 रन की पारी खेलकर उन्होंने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं। अंडर-19 मुंबई टीम की कप्तानी भी कर चुके अभिज्ञान को एक बेहद प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज माना जाता है।
🔹 भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा
कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रदर्शन के दम पर अभिज्ञान कुंडू आज भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते युवा सितारों में शामिल हो चुके हैं। अंडर-19 एशिया कप में खेली गई यह ऐतिहासिक पारी उनके करियर की एक बड़ी छलांग मानी जा रही है।