देहरादून: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में सांड ने अपने मालिक को जमीन पर पटक कर मौत के घात उतार दिया। मृतक की पहचान राम सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राम सिंह खेत में चारा लेने गया था। इस बीच सांड भी वहां था, उसने अचानक से राम सिंह पर हमला कर दिया। जिससे उसे भागने का भी मौका नहीं मिल पाया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे सांड के चंगुल से निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। उसने दम तोड़ दिया था। यह दुखद घटना पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के शिवलालपुर अमर झंडा की बताई जा रही है। जानवरों से हमेशा सावधान रहने की जरूरत है।