देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने बदमाश सुनील राठी के गुर्गे अजीत खोखर को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। उस पर हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति से 50 लाख रंगदारी मांगने का आरोप है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक, बीते 13 फरवरी को सिडकुल थाने में रविकांत मलिक निवासी कनखल हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि रोशनाबाद स्थित उसके प्लाट पर अवैध कब्जा करने एवं उसके भाई अमरकांत को जान से मारने की धमकी देते हुए सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी, सुशील गुर्जर ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है। इस पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी।