देहरादून: त्यूणी में मोटर पुल के पास जेपीआरआर हाईवे पर चल रहे चौड़ीकरण कार्य के दौरान पहाड़ी से भारी मलबा आ गया, इस कारण वहां हाईवे पर दोनो तरफ जाम लग गया। बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में एक बाइक भी आ गई, जो नीचे से गुजर रही टोंस नदी में समा गई। इस कारण देहरादून, मसूरी, विकासनगर, शिमला, रोहडू , नेरुवा-चौपाल, चकराता, पुरोला, उत्तरकाशी, मोरी को आने-जाने वाले वाहन फंस गए। बता दें कि, उत्तराखंड व हिमाचल को जोड़ने वाले इस जेपीआरआर हाईवे पर इन दिनों चौड़ीकरण काम चल रहा है।