देहरादून : उत्तराखंड में मौसम शुष्क होने से मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है। देहरादून, हरिद्वार समेत मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने के साथ पारा 40 डिग्री सेल्सियस से के आसपास या इससे अधिक बना हुआ है। राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो फिलहाल सप्ताहभर उत्तराखंड में मौसम का मिजाज में यही रहने वाला है। आज यानी कि सोमवार से मैदानी क्षेत्रों में लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज यानी कि सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। तपिश बढ़ने के साथ देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में लू चलने की चेतावनी है। पारे में एक डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है।