देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट में तैनात डा. रोहित चौहान के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। इसको लेकर प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों में गुस्सा है। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर बुधवार को प्रदेशभर के चिकित्सकों ने इस घटना की निंदा करते हुए काली पट्टी बांधकर काम किया। उन्होंने गुरुवार से ओपीडी के बहिष्कार की भी चेतावनी दी है। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डा. मनोज वर्मा के अनुसार, इस घटना की जितनी निंदा जी जाए उतनी कम है। एक तो मुश्किल परिस्थितियों में चिकित्सक पहाड़ में सेवाएं दे रहे हैं। ऊपर से उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना के विरोध में चमोली के सरकारी अस्पतालों में दो दिन से चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार है। जबकि बुधवार को प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सको ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। अगर जल्द चिकत्सक पर हमला करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेशभर के सरकारी चिकित्सक गुरुवार सुबह नौ बजे से बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत को भी पत्र भेज सूचित किया गया है।