घबराकर खाई में गिरा युवक, SDRF ने शव किया बरामद हरियाणा के महेंद्रगढ़ का था मृतक युवक यश शर्मा
साइकिल से डाक पहुंचाने के दौरान हुआ हादसा
भालू के डर से साइकिल अनियंत्रित होकर गिरी खाई में
देहरादून। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में एक दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार हरियाणा निवासी 20 वर्षीय यश शर्मा, जो बागेश्वर में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था, सामा-मुनस्यारी मार्ग से डाक लेकर जा रहा था। इसी दौरान एक भालू अचानक उसके पीछे पड़ गया।
भालू को देखकर घबराए यश ने संतुलन खो दिया और गहरी खाई में जा गिरा। गिरने के बाद भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर SDRF की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक का शव खाई से बरामद किया।