![](https://monalexpress.in/wp-content/uploads/2023/01/हरिद्वार-पुलिस-ने-पकड़ा-स्मैक-तस्कर-159x300.jpeg)
देहरादून रुड़की में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने स्मेक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इरफान निवासी पीरपुरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 5 .88 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस आरोपी का नेटवर्क खंगालने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।