यूपीएल में देहरादून वॉरियर्स, ऋषिकेश फाल्कन्स और हरिद्वार हीरोज का जीत से आगाज
देहरादून। उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) में शनिवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबलों में देहरादून वॉरियर्स, ऋषिकेश फाल्कन्स और हरिद्वार एल्मास ने जीत से टूर्नामेंट में आगाज किया। हरिद्वार एल्मास के कप्तान कुनाल चंदेला ने 59 गेंदों में 126 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
हरिद्वार एल्मास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 252 रन स्कोर बोर्ड पर ठोके। कप्तान कुनाल चंदेला ने 59 गेंदों में 126 रनों की पारी खेली। सौरभ चौहान ने 43, नीरज ने 23 रनों का योगदान दिया। जवाब में पिथैरागढ़ की टीम 20 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। कुनाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले देहरादून वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में देहरादून ने यूएसएन इंडियंस को 146 रन पर समेट दिया। अन्य मैच में टिहरी टाइटन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषिकेश ने 12.2 ओवर में मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। अभ्युदय भटनागर और एलन चेतन ने तेज 38 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इसके बाद पूरवंश ध्रुव ने 18 गेंदों में 39 रन बनाकर टीम को पावरप्ले में 70 रन तक पहुंचा दिया।
अक्षिल सिंह रावत और पूरवंश ध्रुव ने संयम और आक्रमण के साथ 64 रन की तीसरी विकेट साझेदारी जमाई। जगमोहन नागरकोटी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।