लोक संस्कृति, प्रकृति और पर्यावरण के साथ जुड़ाव का प्रतीक है हरेला : डोभाल

@ हिमालयन अभ्युदय सामाजिक संस्थान एवं Aspen Academy ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश @                                                      PA_recruitment_list (1)  देहरादून : लोकपर्व हरेला के अवसर पर हिमालयन अभ्युदय सामाजिक संस्थान एवं Aspen Academy राजेश्वरी कॉलोनी बंजारावाला देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम Aspen Academy में आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधे रोपे गए। संस्था के अध्यक्ष राकेश डोभाल ने कहा कि यह पर्व लोक संस्कृति, प्रकृति और पर्यावरण के साथ जुड़ाव का प्रतीक है। उन्होंने 16 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय वृक्ष दिवस मनाए जाने का आह्वान किया। डोभाल ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को भी वृक्षों के प्रति प्रेम होना चाहिए और सभी को मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए।

Aspen Academy के चेयरमैन विमल रतूड़ी ने कहा कि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रही है। इसका समाधान हमारी प्राचीन परम्पराओं का पर्व हरेला ही कर सकता है और दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकता है। हम सभी को वर्ष में कम से कम दो पौधों को लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था की सचिव डॉ भावना डोभाल, मनोज रतूड़ी, एडवोकेट दिनेश सेमवाल, प्रखर सक्सेना, संगीता बहुगुणा,अंकिता सेमवाल, किरण नेगी, बृजपाल रावत, निधि सजवान, नीलम, अंजू सकलानी, खुशबू रावत, नितिका गुसाईं, रश्मि सक्सेना, वंश बहुगुणा, , आदर्श सजवान, अरनव डोभाल आदि मौजूद रहे। :::::::::::::::::::::::::::::::::::

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *