देहरादून: इस बार मानसून कई लोगों पर आफत बन कर बरसा है। उत्तराखंड में कई जगह हालात आपदा जैसे बने हुए हैं। भारी बारिश और अतिवृष्टि से कई जगह लोगों को जानमाल का नुकसान अभी तक हो चुका है। अभी भी बारिश का क्रम कुछ दिन और रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज देहरादून, पौड़ी और टिहरी में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों में भी किसी किसी स्थान पर तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। 14 अगस्त तक इसी प्रकार से मौसम बने रहने की संभावना है।