देहरादून : उत्तर प्रदेश में बिजनौर के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका की विकासनगर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शिक्षिका यहां ननद की शादी में शामिल होने के लिए आई थी। जिनका नाम निकहद जैदी बताया जा रहा है। हालत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया जांच में सामने आ रहा है कि महिला ने पोइजन लिया था। मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।
यह भी देखे : उत्तराखंड की ऑलराउंडर स्नेह राणा टी20 गेंदबाजों में करियर की सर्वश्रेष्ठ 6वीं रैंक पर, बनाया रिकार्ड