ज्ञान आइंस्टिन इंटरनेशनल स्कूल का 10वां स्पोर्ट्स डे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत ने किया उद्घाटन

डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत ने खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का दिया संदेश

देहरादून स्थित ज्ञान आइंस्टिन इंटरनेशनल स्कूल में 10वां वार्षिक खेल दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और अनुशासित आर्मी ड्रिल का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहसपुर विधायक श्री सहदेव पुंडीर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत ने तिरंगा गुब्बारे उड़ाकर स्पोर्ट्स डे का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन आर.एन. सेमवाल, प्रिंसिपल प्रदीप गौड़, डीएफए मैनेजर विमल सिंह रावत एवं कोच मित्रानंद नौटियाल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत ने विद्यार्थियों के साथ मंच पर नृत्य कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। हार से घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हार ही जीत की पहली सीढ़ी होती है। उन्होंने युवाओं को नशे, फास्ट फूड और मोबाइल की अधिकता से दूर रहने की सलाह देते हुए प्रतिदिन 30 से 60 मिनट व्यायाम करने पर जोर दिया।

डॉ. रावत ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में माता-पिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। अच्छे संस्कार और सकारात्मक वातावरण बच्चों को सफल बनाता है। उन्होंने स्कूल के नाम की सराहना करते हुए कहा कि महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टिन, जिन्हें 1921 में भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला, के नाम पर विद्यालय का नाम रखना प्रेरणादायी है, जो छात्रों को बड़े लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन आर.एन. सेमवाल ने राज्य में फुटबॉल खेल के विकास में 27 वर्षों से उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *