देहरादून : उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक है। पलायन होने से अब जंगली जानवर दिन में ही आबादी क्षेत्र में घूम रहे हैं। कई बार वह लोगों पर हमला करके मौत के घाट भी उतार चुके हैं। पौड़ी गढ़वाल जिले में रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम कोटा में पिछले कुछ दिनों से घूम रहा एक गुलदार आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया है। सोमवार रात उसे ट्रांकुलाइज करने के बाद पिंजरे में कैद कर दिया गया है। कोटा गांव में 19 अगस्त को गुलदार ने 5 साल के आदित्य को निवाला बनाया था। गांव में 26 अगस्त को एक गुलदार पिंजरे मैं कैद हुआ।
उसके बाद भी अन्य गुलदार नजर आ रहा था। जिससे गांव और उसके आस पास के क्षेत्र के लोगों में दहशत थी। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यह वही गुलदार है या पहले वाला गुलदार था जिसने बच्चे को निवाला बनाया था।