देहरादून: पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के तहत ढोसण- दिउली गांव में खेत में काम कर रहे दो ग्रामीणों दोनों गन्भीर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम ढोसण दिउली के राम सिंह पयाल व बिल्लू गांव के पास खेतों में झाड़ियां काट रहे थे। इसी दौरान गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया, लेकिन तब तक दोनों गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणो के मुताबिक, धाम सिंह की स्थिति गंभीर है।