देहरादून: उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के सिलपाटा गांव स्थित एक खंडहर में गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है। आसपास के ग्रामीण शावकों देखने पहुंच रहे हैं। इसलिए मादा गुलदार हिंसक बन सकती है। विभाग की टीम ने गांव के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, मंगलवार को मादा गुलदार ने दो शावकों को वहां से शिफ्ट कर दिया है। जबकि एक शावक अभी खंडहर में है।