देहरादून : रुद्रप्रयाग जिले में स्कूल जा रहे छात्र पर गुलदार ने हमला कर दिया। घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया है।
जिले की जखोली विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ना का
अनीश सिह रावत बुधवार सुबह राजकीय अटल आदर्श इंटर कालेज बुढ़ना जा रहा था, इस बीच रास्ते में गुलदार ने अनीश पर हमला कर दिया, जिस कारण वह घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।