देहरादून: महिला प्रीमियर लीग के लिए गुजरात जायंट्स ने भारतीय महिला क्रिकेट टीन की ऑलराउंडर स्नेह राणा को उपकप्तान बनाया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज व विकेटकीपर बेथ मूनी को कप्तान नियुक्त किया है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने रविवार 26 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में 74 रन की मैच विजेता पारी खेली थी।
फाइनल में बेथ मूनी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था। बतादें कि स्नेह राणा उत्तराखंड में देहरादून की रहने वाली हैं। उन्होंने छोटी उम्र में देहरादून की लिटिल मास्टर क्रिकेट एकेडमी में कोच नरेंद्र साह और किरन साह से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं थीं। उनके उप कप्तान बनने से उनके कोच और लिटिल मास्टर क्रिकेट एकेडमी के मालिक नरेंद्र साह काफी उत्साहित और खुश हैं। स्नेह राणा ऑफ स्पिनर हैं और मध्यमक्रम में बल्लेबाजी करती हैं। स्नेह राणा इससे पहले महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं। उन्हें गुजरात जाइंट्स ने इस सीजन के खेल के लिए 75 लाख में खरीदा है। जबकि बेथ मूनी को दो करोड़ रुपये में खरीदा है।