देहरादून : हरिद्वार के ज्वालापुर में कुछ दिन पहले वृद्धा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए वृद्धा की पोती को ही मास्टरमाइंड बताया है। प्यार में रोक-टोक के कारण उसने बॉयफ्रेंड के दोस्त को ब्लैकमेल कर दादी की हत्या करवाई। पुलिस ने आरोपी पोती और हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
ज्वालापुर कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि ज्वालापुर के मोहल्ला चाकलान निवासी पेशे से तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा गंगा सप्तमी पर पूजा अर्चना के लिए हरकी पैड़ी गए थे। उनकी वृद्ध मां घर में अकेली थी। दोपहर में शोर सुन पड़ोसी वहां पहुंचे तो उन्होंने वृद्धा को खून से लतपत फर्श पर पाया। उनकी मौत हो चुकी थी। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान एक संदिग्ध युवक से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार की। उसकी पहचान उदित झा के रूप में हुई। वह बीबीए कर रहा है। उदित ने पूछताछ में बताया कि मृतका की पोती का अनुराग के साथ व उदित झा का कनखल निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह सभी आपस में दोस्त हैं। उदित और उसकी प्रमिका के निजी फोटो/वीडियो मृतका की पोती के पास थे। वह अपने प्रेमी अनुराग को अक्सर रुपए देती रहती थी और उसको i-Phone के लिए भी पैसे दिए थे। घर से लगातार रुपए गायब होने पर मृतका अर्चना ने पैसे छुपाने शुरू कर दिए और जल्दी ही मृतका समझ गई कि उसकी पोती ही चोरी कर रही है। जब दादी ने रोकटोक की तो पोती ने दादी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने उदित को धमकी दी कि उसने दादी का कत्ल नहीं किया तो वह उसके निजी फोटो और वीडियो को वायरल कर देगी।
गंगा सप्तमी के दिन बुजुर्ग महिला अर्चना के घर के सभी सदस्य गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी चले गए तो मृतका की पोती ने उदित को अपने घर जाकर दादी को रास्ते से हटाने को कहा। इस पर उदित ने हथौड़ा खरीदा। सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये छाता ओढकर पैदल गलियों से उसके घर पहुंचा। दरवाजा दादी ने खोला। उदित ने बुजुर्ग पोते मुकुंद के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर मृतका से पीने के लिये पानी माँगा जब वह बरामदे मे रखे फ्रीज से पानी निकाल रही थी तो तभी उदित ने हथोड़े से वार कर दिया और वहां से भाग गया। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 7906075750, 80777 47996, 81263 78811 https://thegrandviewresort.in/https://thegrandviewresort.in/