देहरादून: उत्तरकाशी में मंगलवार को चार धाम होटल एसोसिएशन के आह्वान पर चारों धामो में उत्तराखंड सरकार का विरोध कर पुतला दहन किया गया। होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने हनुमान चौक पर चार धाम यात्रा में सीमित संख्या का निर्धारण व ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध में सरकार का पुतला दहन कर कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर इस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की है। उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने सरकार पर चार धाम यात्रा को फ्लॉप करने व गढ़वाल की उपेक्षा करते हुए चार धाम से जुड़े व्यवसायियों की आजीविका को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया। कहा कि इस नीति से दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ेगा। चार धाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी ने सनातम धर्म पर कुठाराघात का आरोप लगाया। कहा कि देश में कहीं भी यात्रियों को सीमित संख्या में निर्धारित करने की व्यवस्था नहीं है। गंगोत्री मंदिर समिति सचिव सुरेश सेमवाल ने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने सरकार के देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन कर लड़ाई लड़ी थी और अब यात्रियों की सीमित संख्या करने की व्यवस्था का विरोध किया जाएगा। बस यूनियन के जगपाल रावत ने भी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर अनेक तरह की नीतियों से परेशानी की बात उठाई। इस अवसर पर व्यपार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, आमोद पंवार, सुभाष कुमाई, बिन्देश कुड़ियाल, धीरज सेमवाल, अंकित उप्पल, दिनेश उप्पल, जगेंद्र भंडारी, अशोक सेमवाल, शूरवीर चौहान, गोविंद चौहान, अरविंद कुड़ियाल, रमेश पैन्यूली, विष्णपाल रावत, सुरेश राणा, प्रकाश भद्री, दीपेंद्र पंवार आदि शामिल रहे।