फर्जी डिग्री
देहरादून : आयुर्वेद डाक्टरी की फर्जी डिग्री खरीदने वाले दो और को गिरफ्तार किया गया है। इनमें फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश का अश्फाक व भगवानपुर हरिद्वार उत्तराखंड की ज्योति शामिल हैं। दोनों ने बाबा ग्रुप आफ कालेज मुजफ्फरनगर के संचालक व गिरोह के सरगना इमलाख से सात-सात लाख रुपये बीएएमएस क फर्जी डिग्री खरीदी थी।
यह भी देखे : चट्टान के नीचे दबने से बाइक सवार की मौत, देखें वीडियो भी
इस मामले अब तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इमलाख अपने भाई इमरान के साथ मिलकर फर्जी डिग्री बनाकर बेचता था। दोनों भाई भी जेल में हैं। ज्योति ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह उत्त प्रदेश के छुटमलपुर के एक होटल में रिशेप्सनिस्ट थी, जहां उसकी मुलाकात इमलाख से हुई। बातचीत में दोनों के बीच बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाने का सौदा तय हुआ। आरोप है कि ज्योति की 12वीं की दर्जी मार्कशीट भी इमलाख ने 50 हजार में बनाई थी।अभी और लोग गिरफ्तार हो सकते हैं। वह उत्तराखंड में सरकारी आयुर्वेद चिकत्सक बनना चाहती थी। इसके लिए वह वैकेन्सी निकलने का इंतजार कर रही थी। यही अश्फाक ने भी सोचा था।