-चारधाम शीतकालीन पूजा स्थलों में ठहरने पर अब 50% तक की छूट
देहरादून। गढ़वाल मण्डल विकास निगम लि० (जीएमवीएन) ने आगामी शीतकालीन यात्रा काल में राज्यभर के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए विशेष रियायत की घोषणा की है। निगम के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों स्थित होटलों में मौजूदा आवासीय दरों पर 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी। यह निर्णय मा० मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में लिया गया है ताकि पर्यटक उत्तराखण्ड की शीतकालीन धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता का अधिकाधिक आनंद ले सकें।
चारधाम के शीतकालीन धामों में होगी विशेष पूजा-अर्चना
शीतकालीन चारधाम यात्रा के अंतर्गत –
उत्तरकाशी जिले के खरसाली गांव में यमुनोत्री धाम की पूजा-अर्चना की जाती है।
मुखवा गांव में गंगोत्री धाम की आराधना होती है।
रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा संपन्न होती है।
वहीं चमोली जिले के ज्योर्तिमठ स्थित नृसिंह मंदिर में आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी की पूजा तथा पांडुकेश्वर मंदिर में भगवान बद्रीनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है।
पर्यटकों के लिए भोजन व आवास की उत्कृष्ट व्यवस्था
गढ़वाल मण्डल विकास निगम पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों को यात्रा अवधि में सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुविधाजनक आवास एवं भोजन की व्यवस्था प्रदान करता है।
अब निगम के होटल और गेस्ट हाउस यात्रियों के लिए और भी सुलभ हो गए हैं — 50% छूट के साथ शीतकालीन चारधाम यात्रा को प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्य उद्देश्य : पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना
यह पहल न केवल राज्य के धार्मिक पर्यटन को गति देगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोज़गार और आर्थिक लाभ प्रदान करेगी।