यूपीएल की पिच पर लड़कियां भी मचाएंगी धमाल, एकता बिष्ट, मानसी जोशी व नीलम बिष्ट की टीमों के बीच होगा घमासान

एकता बिष्ट
मानसी जोशी और एकता बिष्ट एक मैच के दौरान। फोटो साभार इंटरनेट

देहरादून : उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 15 से 22 सितंबर तक देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर यूपीएल (उत्तराखंड प्रीमियर लीग) होने जा रही है। जिसमें पुरुषों की 05 टीमों के अलावा महिलाओं की तीन टीमें मसूरी थंडर्स, पिथौरागढ़ हेरिकेंस और नैनीताल एसजी पाइपर्स भी खिताब के लिए भिड़ेंगी।

मानसी जोशी

यूपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को उत्तराखंड की टीम के अलावा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और डब्ल्यूपीएल में मौका मिल सकता है। क्योंकि वर्तमान के इस डिजिटल दौर में हर किसी के आपके प्रदर्शन पर नजर होती है। हर मैच का रिकार्ड रखा जाता है। जो इंटरनेट पर भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है। वहीं, यूपीएल में खेलने वाली तीन महिला टीमों की आइकन खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय महिला टीम और डबल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुकी अल्मोड़ा की फिरकी गेंदबाज एकता बिष्ट (नैनीताल एसजी पाइपर्स), पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट और डबल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के खेल चुकी बैटिंग आलराउंडर नीलम बिष्ट (पिथौरागढ़ हेरिकेंस) और भारतीय टीम और डबल्यूपीएल में गुजरात जाइंट्स और घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेल चुकी बॉलिंग आलराउंडर उत्तरकाशी की मानसी जोशी (मसूरी थंडर्स) होंगी। मानसी जोशी वर्तमान में उत्तराखंड के लिए खेलती हैं।

नीलम बिष्ट

इन तीनों के अलावा इस टी 20 लीग में जिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी उनमें उत्तराखंड टीम की मुख्य खिलाड़ी हरफनमौला राघवी बिष्ट भी नजर आएंगी, जो हाल ही में भारतीय महिला ए टीम के साथ आस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। राघवी ने वहां तीन हाफ सेंचुरी लगाकर अपना लोहा मनवाया। इंडिया ए की ओर से खेले गए तीन वनडे मैच में राघवी बिष्ट ने तीन लगातार अर्धशतक बनाए जो कि क्रमशः 82, 70 और 53 है। राघवी ने टीम की ओर से हर बार सर्वाधिक रन बनाए हैं। वह अच्छी गेंदबाजी भी करती है। राघवी मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना विकासखंड के चंगोरा गांव की हैं। उनकी मां पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम बिष्ट हैं। राघवी देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रही है। पिता आनंद सिंह बिष्ट जापान में होटल व्यवसाई हैं।

टिहरी गढ़वाल की राघवी बिष्ट

     19 वर्षीय राघवी 02 साल पहले राष्ट्रीय स्तर पर तब चर्चा में आई थी जब घरेलू प्रथम श्रेणी वन डे मैच में उन्होंने दोहरा शतक बनाया था। क्रिकेट जगत में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तरह राघवी पुल शॉट बेहतर खेलती हैं। राघवी यूपीएल में नीलम बिष्ट की अगुआई में पिथौरागढ़ हरकेंस के लिए खेलेंगी। इसके अलावा कंचन परिहार के खेल पर भी सभी की नजरें होंगी।

कंचन परिहार

हल्द्वानी के बिंदुखत्ता निवासी कंचन हरफनमौला हैं। वह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उत्तराखंड की टीम में खेलती हैं। 16 टी 20 मैचों में वह 137 के करीब रन बना चुकी हैं। साथ ही विकेट के पीछे भी बेहतर प्रदर्शन कर चुकी हैं।

सारिका कोली

वहीं, सारिका कोली की बात करें तो वह वर्तमान में उत्तराखंड के लिए खेलती हैं। इससे पहले वह भारतीय ए टीम, इंडिया ग्रीन वूमेन के लिए खेल चुकी हैं। वह भारतीय रेलवे महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। यूडब्ल्यूसीएल महिला टी 20 में उन्होंने 67 गेंदों में 160 रनों की धमाकेदार पारी खेली है।

यूपीएल में खेलने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *